सारण पुलिस ने सुलझाई दरियापुर हत्याकांड की गुत्थी

WhatsApp Channel Join Now
सारण पुलिस ने सुलझाई दरियापुर हत्याकांड की गुत्थी


सारण, 11 दिसंबर (हि.स.)। सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बीते 17 नवम्बर को दरियापुर थाना को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि उनकी पुत्री की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करके शव को गड्ढे में फेंक दिया गया है।

इस गंभीर मामले में पीड़ित के आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या- 723/ 25 दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू किया गया था। हत्याकांड को सुलझाने के लिए सारण पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया। तकनीकी आसूचना के आधार पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त जितन कुमार से की गई पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने यह जघन्य अपराध प्रेम-प्रसंग में असफल होने के कारण किया था पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना और थाना के अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story