नुक्कड़ नाटक के जरिए सारण पुलिस ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
नुक्कड़ नाटक के जरिए सारण पुलिस ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


नुक्कड़ नाटक के जरिए सारण पुलिस ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


सारण, 13 जनवरी (हि.स.)। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सारण पुलिस के यातायात थाना ने मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसके माध्यम से लोगों को सुरक्षित सफर के प्रति सचेत किया गया। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेहद प्रभावशाली ढंग से सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया।

नाटक के जरिए संदेश दिया गया कि एक छोटी सी लापरवाही न केवल वाहन चालक, बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए दुखद साबित हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, नशे की हालत में वाहन न चलाने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की चेतावनी, सड़क पार करते समय और वाहन चलाते समय यातायात संकेतों का पालन करने के प्रति जागरुक कर जानकारी दी गई।

यातायात थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल चालान से बचने का जरिया नहीं है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों के अनमोल जीवन की रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से विशेष तौर पर अपील की कि वे सड़कों पर स्टंटबाजी और तेज रफ्तार से बचें।

पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर आयोजित किए जाएंगे। नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय राहगीर और नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story