सारण पुलिस ने आवाज दो अभियान के तहत 9 नाबालिग लड़कियां को कराया मुक्त

WhatsApp Channel Join Now
सारण पुलिस ने आवाज दो अभियान के तहत 9 नाबालिग लड़कियां को कराया मुक्त


सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के शोषण के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए शनिवार अहले सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो के पत्र पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर नौ नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है। शनिवार अहले सुबह ए एच टी यू सारण और महिला थाना की टीम ने मढ़ौरा, मकेर, जनताबाजार, सहाजितपुर, बनियापुर एवं मशरक थाना क्षेत्रों में चिन्हित ऑर्केस्ट्रा केंद्रों की घेराबंदी की। जांच के दौरान पाया गया कि नाबालिग लड़कियों को डरा-धमका कर और प्रताड़ित कर उनसे जबरन नृत्य कराया जा रहा था।

मुक्त कराई गई लड़कियां में कुल दस लड़कियां थी जिनमें नौ नाबालिग और एक बालिग थी। ये लड़कियां मूल रूप से बिहार कि एक, पश्चिम बंगाल कि दो, झारखंड कि दो, उत्तर प्रदेश कि दो और नेपाल दो रहने वाली थी। छापेमारी के दौरान दो अभियुक्तों समेत एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया है जिनमें आदित्य कुमार प० चंपारण, विजय कुमार सिवान, एक विधि-विरूद्ध बालक सामिल है।

एसएसपी सारण के नेतृत्व में अनैतिक देह व्यापार और मानव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में मई 2024 से अब तक कुल 289 लड़कियां मुक्त कराई गई है, जबकि 36 मामले दर्ज किए गए, इस दौरान कुल 95 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा महिलाओं के शोषण के विरुद्ध आवाज दो अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत अब तक 817 महिलाओं को सहायता पहुंचाई गई है।

इसमें 289 लड़कियों को देह व्यापार से मुक्ति, 413 अपहृत लड़कियों की बरामदगी और 115 लड़कियों को हेल्पलाइन के माध्यम से मदद शामिल है। पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। यदि आपके आसपास किसी महिला या बच्ची के साथ शोषण हो रहा है तो आवाज दो हेल्पलाइन नंबर: 9031600191 पर सूचना दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला थानाध्यक्ष सहित मढ़ौरा, मशरक, मकेर, जनताबाजार, सहाजितपुर एवं बनियापुर थाना के पुलिसकर्मी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, नारायणी सेवा संस्थान, सारण और रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story