सारण पुलिस ने 33 किलो गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
सारण, 06 जनवरी (हि.स.)। छपरा नशा मुक्त सारण अभियान के तहत जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान रिविलगंज और भेल्दी थाना क्षेत्रों से कुल 33 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य तस्करों और एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पहली कार्रवाई रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला में हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जय प्रकाश उर्फ पप्पू और एक महिला अपने घरों में मादक पदार्थों का अवैध भंडारण कर उसकी बिक्री कर रहे हैं।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय 'नशा विनाशक टीम' और रिविलगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जय प्रकाश उर्फ पप्पू के घर से 6 किलो 800 ग्राम गांजा मिला। सह-अभियुक्त महिला के घर से 22 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
शुरुआत में फरार हुई महिला अभियुक्त को भी बाद में पुलिस ने विधिपूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर भेल्दी थाना पुलिस ने पचरुखी गांव में दबिश दी। यहाँ विरेश सिंह नामक व्यक्ति अपने दलान से तस्करी का धंधा चला रहा था। पुलिस ने जब वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली, तो उसमें से 4 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने मौके से विरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस खेप की बरामदगी के बाद सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री और परिवहन में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

