सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने योगेंद्र प्रसाद

WhatsApp Channel Join Now
सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने योगेंद्र प्रसाद


सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने योगेंद्र प्रसाद


सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने योगेंद्र प्रसाद


सारण, 05 जनवरी (हि.स.)। छपरा शहर स्थित एक विवाह भवन में सोमवार को सारण जिला फोटोग्राफर्स एसोसिएशन का सांगठनिक चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि भारी गहमागहमी के बीच भी सभी मुख्य पदों पर पदाधिकारियों का चयन निर्विरोध किया गया।

बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमे सर्वसम्मति से निर्वाचित मुख्य पदाधिकारी निम्न है जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, सचिव संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना, कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह को बनाया गया है, चुनाव को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए प्रदेश इकाई द्वारा दो सदस्यीय प्रेक्षक, अमित कुमार सिंह और दुर्गेश कुमार को नियुक्त किया गया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव से पूर्व 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक एक विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया था, जिसमें जिले के कुल 208 फोटोग्राफरों ने अपनी सदस्यता सुनिश्चित की। सोमवार को हुए चुनाव सत्र में 125 सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीनों मुख्य पदों के लिए केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही पर्चा दाखिल किया, जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा सारण के फोटोग्राफरों ने निर्विरोध चुनाव के जरिए पूरे बिहार को एकता और आपसी सौहार्द का संदेश दिया है। संगठन की मजबूती के लिए ऐसी एकजुटता अनिवार्य है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भी अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने और फोटोग्राफर समुदाय के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार डब्बू, संजीव सिंह, मोहन सिंह, प्रभात जी, रमेश कुमार, मो. जमालुद्दीन, रूपेश जी, सुनील कुमार सिंह, अमित जी, अमित सिंह सहित जिले के कई गणमान्य फोटोग्राफर उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story