सारण जिला अधिकारी ने ईवीएम डिस्पैच केंद्रों का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now

सारण, 5 नवंबर (हि.स.)। छपरा विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए, सारण ज़िला प्रशासन ने आज ईवीएम डिस्पैच केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सह ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से इन महत्वपूर्ण केंद्रों का जायजा लिया।

अधिकारियों ने सबसे पहले जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया, जिसे चार विधानसभा क्षेत्रों – गड़खा, छपरा, बनियापुर, और एकमा – के लिए डिस्पैच केंद्र के रूप में चुना गया है। इसके बाद, टीम ने राजेंद्र कॉलेज परिसर में स्थापित मांझी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डिस्पैच केंद्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ईवीएम डिस्पैच की प्रक्रिया की सुचारुता, यातायात नियंत्रण की व्यवस्था, और विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लेना था।

जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्देश दिए कि डिस्पैच के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए, ताकि मतदान कर्मियों और ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस से पहले और बाद में भी संपूर्ण ज़िले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए एक पुख्ता कार्य योजना लागू की जा रही है. ज़िला प्रशासन का यह संयुक्त निरीक्षण दिखाता है कि सारण में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुगम चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. अधिकारीद्वय ने उम्मीद जताई कि ज़िले में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dhananjay Kumar

Share this story