सरायगढ़-देवघर श्रावणी स्पेशल को फारबिसगंज तक विस्तारित करने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सरायगढ़-देवघर श्रावणी स्पेशल को फारबिसगंज तक विस्तारित करने की मांग


अररिया, 20 जून(हि.स.)।

सावन-भादो महीने में सीमांचल सहित पूर्वी नेपाल के हजारों कांवरिया बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए सुल्तानगंज- देवघर जाते हैं। परंतु इस क्षेत्र से वहां के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण इन श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और विकल्प के रूप में उन्हे कष्टप्रद सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है।

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेलवे की रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने सरायगढ़ से देवघर के बीच प्रस्तावित श्रावणी स्पेशल को राघोपुर- ललितग्राम बाईपास- नरपतगंज होते हुए फारबिसगंज अथवा जोगबनी तक विस्तारित किए जाने के लिए ईसी रेलवे के महाप्रबंधक एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र भेजा है। इस संदर्भ में एन एफ रेलवे कटिहार डिवीजन के डीआरयूसीसी सदस्य सह बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा ने भी जोगबनी से फारबिसगंज-अररिया- पूर्णिया-कटिहार-खगड़िया गंगा रेल पुल होते हुए मुंगेर-जमालपुर- सुल्तानगंज-भागलपुर-बांका होते हुए देवघर तक श्रावणी स्पेशल ट्रेन को आगामी 8 जुलाई से 10 सितंबर दो महीनो के लिए इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाई जाने की मांग की है।

इस संदर्भ में फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन तथा रेल पैसेंजर्स एक्टिविस्ट चंदन भगत आदि ने भी कहा है कि सावन भादो के महीने में जब देश के विभिन्न हिस्सों से देवघर के लिए श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है तो ऐसे में जोगबनी से श्रावणी स्पेशल ट्रेन का नहीं चलाया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस ट्रेन के परिचालन हेतु सांसद प्रदीप कुमार सिंह से भी पहल करने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story