संत गुरुनानक जयंती के अवसर पर संत समागम सत्संग आयोजित
सहरसा,26 नवंबर (हि.स.)। शहर के पटेल मैदान मे संत गुरुनानक साहब के जयंती के अवसर पर संत समागम सत्संग का आयोजन रविवार को हुआ।प्रचार प्रसार प्रमुख चन्दन वर्मा ने बताया सत्संग मे सभी आश्रम के व्यवस्थापक बाबा तथा अन्य साधु संत पधारे थे। स्वामी देवव्रत बाबा की अध्यक्षता मे आगामी संत समागम महोत्सव का भव्य आयोजन 18 फरवरी को करने का निर्णय लिया गया।
सत्संग व बैठक मे महिषी विधायक गुंजेशवर साह, स्वामी अनुभवानंद बाबा,स्वामी शंकर बाबा, स्वामी ज्ञानानंद बाबा, स्वामी महेशानंद बाबा, अखिलेश बाबा,विनोद बाबा व अन्य साधु संत व श्रद्धालु मौजूद थे। आगामी आयोजन बैठक महर्षि मेँहीँ ह्रदय धाम चन्दौर सौरबजार आश्रम मे 7 जनवरी 2024 को होना तय हुआ है। गुरू नानक जयंती के पूर्व संध्या मे पटेल मैदान स्थित बगल के सात पोखर पर दिया जलाकर गुरुवाणी के साथ संत समागम प्रकाश पर्व मनाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।