कहरा प्रखंड उप प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए संजीव कुमार खां,समर्थकों में हर्ष

कहरा प्रखंड उप प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए संजीव कुमार खां,समर्थकों में हर्ष
WhatsApp Channel Join Now
कहरा प्रखंड उप प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए संजीव कुमार खां,समर्थकों में हर्ष


कहरा प्रखंड उप प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए संजीव कुमार खां,समर्थकों में हर्ष


सहरसा,13 मार्च (हि.स.)।राज्य निर्वाचन आयोग,बिहार पटना एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला पदाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को कहरा प्रखंड के उप प्रमुख के रिक्त पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया प्रेक्षक-सह-जिला भू अर्जन पदाधिकारी की उपस्थिति में अध्यक्ष-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा समाहरणालय सभागार मे सम्पन्न कराई गई।

इस अवसर कहरा प्रखंड के निर्वाचित कुल 12 पंचायत समिति सदस्यों में से निर्धारित समयावधि तक केवल 07 सदस्य उपस्थित हुए।वही उपस्थित सदस्यों में से केवल एक निर्वाचित सदस्य संजीव कुमार ख़ाँ के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। इसके आधार पर संजीव कुमार खाँ, पिता- फुल कान्त खां, ग्राम पोस्ट- पड़री, प्रखंड-कहरा उप प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने के उपरांत उन्हें पद एवं गोपनीयता तथा नशामुक्ति से संबंधित शपथ दिलाते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को विधिवत सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रचना प्रकाश ने बताया कि उप प्रमुख संजीव कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर श्री खां के समर्थकों ने हर्ष व्यक्त कर अबीर गुलाल लगाकर फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story