संग्रामपुर में आग ने मचाई तबाही,दो पंचायत में डेढ दर्जन घर जलकर राख

संग्रामपुर में आग ने मचाई तबाही,दो पंचायत में डेढ दर्जन घर जलकर राख
WhatsApp Channel Join Now
संग्रामपुर में आग ने मचाई तबाही,दो पंचायत में डेढ दर्जन घर जलकर राख


संग्रामपुर में आग ने मचाई तबाही,दो पंचायत में डेढ दर्जन घर जलकर राख


-आग में तीन बाइक,कई मवेशी समेत 25 लाख की संपत्ति का नुकसान

पूर्वी चंपारण,21अप्रैल(हि.स.)। जिले के संग्रामपुर अंचल के उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 13 मधुबनी पासवान टोला में रविवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के बीच अचानक आग लगने से 13 लोगों के घर जलकर राख हो गये।आग लगने के कारण का अब तक पता नही चल सका है।

पीड़ितों में हरिशंकर यादव ,हरि पासवान, राजेंद्र पासवान, राजू पासवान ,बिक्रमा पासवान, रामायण पासवान, रविंद्र पासवान, लालबाबू पासवान, शिवनाथ पासवान, सुखल रावत ,रामशरण ठाकुर ,नरेश ठाकुर व मुन्ना ठाकुर का नाम शामिल है । उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह के द्वारा सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के द्वारा दो बोरिंग व पंप सेट से पानी के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका नहीं तो कोई बहुत बड़ी घटना हो जाती ।

स्थानीय लोगो के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि पछुआ हवा से उड़ी चिंगारी ने करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित रामशरण ठाकुर के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। आग से तीन बाइक,सात बोरे में रखे लगभग 80 क्विंटल धान व अन्य खद्यान्न,आभूषण ,बिछावन सहित अन्य समान जलकर राख हो गये, जिसमे सर्वाधिक क्षति हरिशंकर यादव का हुआ है,क्योंकि घर की लड़की की शादी होने वाली थी।जिसके लिए उन्होने फर्निचर आदि बनवाया था। आग में सबकुछ जलकर राख हो गया।

सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद सभी अग्नि पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराया जायेगा ।वही संग्रामपुर के मठिया गांव में रविवार को ही शार्ट सर्किट से लगी आग में डेढ़ लाख नगदी सहित पांच लाख की सम्पति जलकर नष्ट हो गयी।अग्निपीड़ितो में दशरथ यादव ,घेघी यादव का झींगन यादव ,महेंद्र यादव व कारी यादव का शामिल है।आग से दशरथ यादव का एक बाइक व घेघी यादव का पेटी में रखा डेढ़ लाख नगद रुपया जल कर बर्बाद हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story