संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में आदिवासी महिलाओं ने दिया ज्ञापन
किशनगंज,29फरवरी(हि.स.)। जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले दर्जनों आदिवासी महिलाएं गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में न्याय की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जनजाति सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष मंगनी हेंब्रम ने बताया कि बंगाल के टीएमसी नेता शाहजहां द्वारा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के ग्रामीणों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। गांव की बेटियों के साथ अभद्र व्यवहार करता है। ग्रामीणों के जमीनों पर जबरन कब्जा कर बेघर किया जा रहा है। इसे लेकर हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।