मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बना सोनपुर मेला का आकर्षण
पूर्वी चम्पारण,28 नवंबर(हि.स.)।अपने रेत कला से विश्वभर में अपनी पहचान बनाने वाले चंपारण के युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार का सैंड आर्ट विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
सोनपुर मेला के उद्घाटन उपरांत जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश पर वर्ल्ड फेम सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने सोनपुर के ऐतिहासिक महत्व को महज एक ट्रक बालू की रेत दर्शाया है।डीएम आवास के समीप बने मुख्य सांस्कृतिक मंच के ठीक सामने रेत पर गज और ग्राह की युद्धरत प्रतिमा बनाया गया है,जिसे देख कर लोगो के मन मस्तिष्क में हरिहर क्षेत्र के धार्मिक महत्व जीवंत हो रहा है। मेला में पहुंचने वाले पर्यटक अपने कैमरे और मोबाइल फोन में इस अद्भूत कलाकृति को कैद कर रहे है तो अन्य लोग सेल्फी भी ले रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।