भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के नामांकन और संकल्प सभा में शामिल हुए सम्राट-चिराग
फारबिसगंज/अररिया, 16 अप्रैल(हि.स.)। अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान 7 मई को होने वाला है। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के नामांकन और संकल्प सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई अन्य नेता ने संकल्प सभा को संबोधित किया और अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की ।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।