समेकित कृषि प्रणाली पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
समेकित कृषि प्रणाली पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न


समेकित कृषि प्रणाली पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न


पूर्वी चंपारण,09नवंबर(हि.स.)। जिले के पीपराकोठी स्थित महात्मा गाँधी समेकित कृषि अनुसन्धान संस्थान के सभागार में आत्मा मुजफ्फरपुर द्वारा किसानों की आय बढ़ाने हेतु समेकित कृषि प्रणाली पर संपोषित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न प्रखंडो से लगभग 30 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान तीन दिनों तक कुल 18 पाली में समेकित कृषि प्रणाली के विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया।

उद्घाटन सत्र में पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. सुशील कुमार पूर्वे ने प्रशिक्षुओं को संस्थान के स्थापना का महत्व एवं यहाँ पर चल रही अनुसंधान परियोजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक एवं संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी. के. भारती ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण की रुपरेखा की जानकारी दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री के अधिष्ठात डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने समेकित कृषि की व्यख्या की और बदलते जलवायु पारिस्थितिकी में समेकित कृषि प्रणाली को समय की मांग बताया।

इस दौरान समेकित कृषि प्रणाली की डिज़ाइन एवं मॉडल की अवधारणा, आई.एफ.एस के तहत मछली घटकों का प्रबंधन, मौसम का महत्व, पशुधन आधारित समेकित कृषि मॉडल की जररूत, भूमि संसाधनों का प्रभावी उपयोग, जैविक खेती में मृदा प्रबंधन, चावल-मछली-बतख वाला समेकित कृषि, आधुनिक कृषि उपकरण, प्रक्षेत्र उत्पाद प्रसंस्करण इत्यादि पर विस्तार से चर्चा किया गया।

इस दौरान किसानो को संस्थान के अनुसंधान फार्म का भ्रमण कराकर समेकित कृषि प्रणाली से जुड़े परियोजनायों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का समापन सत्र में प्रतिभागी किसानो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. सुशील कुमार पूर्वे, प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. पी. के भारती, रवि कुमार, प्रियंका मीणा, इंजिनियर विकास पराडकर, आत्मा मुजफ्फरपुर से आये ए.टी.एम प्रकाश कुमार व किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story