सलखुआ प्रखंड नियोजन समिति की बैठक संपन्न
सहरसा, 24 जुलाई (हि.स.)।
जिले के के सलखुआ प्रखंड कार्यालय में नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सरिता संगम की अध्यक्षता में वर्षों से लंबित शिक्षकों के कालब्ध प्रोन्नति को लेकर बुधवार को एक बैठक आहूत हुई।
इस बैठक में ं नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी व नियोजन समिति की सदस्य सह बीइओ सविता कुमारी की मौजूदगी में इसपर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें कार्यरत प्रखंड अंतर्गत 216 शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड 2400वेतनमान में प्रोन्नति के लिए अनुशंसा की गई। वहीं बुधवार को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की अनुशंसा मिलने पर प्रखंड के शिक्षक संघ अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, प्रखंड के सभी शिक्षकों ने प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी एवं नियोजन समिति के सदस्य सह बीइओ सविता कुमारी का शिक्षक संघ की और से खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।