सैकड़ों लोगों के घराें में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन को मजबूर ग्रामीण
किशनगंज,10जुलाई(हि.स.)। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से नदियों के जलस्तर में ें काफी बढ़ोतरी हुई है। कई हिस्सों में बाढ़ का पानी भी लोगों के घरों में घुस चुका है।
जानकारी के अनुसार जिले में बूढ़ी, कनकई, महानंदा, रतवा सहित सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं। इससे बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक में कटाव जारी है। नदी से सटे हुए गांव पलायन पर मजबूर हो चुके है और ग्रामवासी अपने घरों को छोड़कर ऊंचे जगहों पर शरण ले रहे हैं। इधर, नगर पंचायत बहादुरगंज में जल जमाव और बरसात की पानी के वजह से कई लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक घुस चुका है। सड़कों से लोगों का संपर्क टूट चुका है। जहां तेघरियां, आठगाछी, हाटगाछी सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी घुस जाने के वजह से उनके रसोई घर में भी पानी घुस चुका है। इससे खाना बनाने में भी लोग असमर्थ है और लोगों का राशन भी खत्म हो गया है। धनपुरा नदी के बढ़े जलस्तर व लगातार हुए बारिश से पंचायत क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों ने बताया कि हर वर्ष लोगों को इस तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से सुधि लेने और राहत सामग्री की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।