धबौली के जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में आगे आई टीम साईं की रसोई
बेगूसराय, 10 दिसम्बर (हि.स.)। शासन के प्रयास से लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। इसके बावजूद कुछ गरीब लोग अपने पुत्री की शादी में काफी परेशान होते हैं। हरेक माह दो-तीन ऐसे मामले सामने आते हैं, जब जरूरतमंद परिवार को बेटी की शादी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वैसे जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए युवाओं की टोली टीम साईं की रसोई मजबूती से सामने आकर मदद करती है। मानो जैसे उनके घर के बहन बेटी की शादी हो, ऐसे नेक दिल से टीम साईं की रसोई हर सम्भव मदद कर जो नेक कार्य कर रही है जो कि बेगूसराय जिला में नजीर बन चुका है। टीम आम और खास सब के जेहन में विश्वास का नाम बन चुकी है साईं की रसोई।
टीम के सहृदयी सदस्य अब जरूरतमंद परिवार के लिए उम्मीद की किरण बन गए हैं, जिनके कृत्यों की सर्वत्र मुक्तकंठ से प्रशंसा हो रही है। आज भी टीम ने धबौली के एक जरुरतमंद परिवार की मदद किया है। बेटी की शादी के कार्यक्रम संयोजक खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि जब ऐसे जरूरतमंद काफी उम्मीद लिए किसी के माध्यम से या सीधे हमारे पास मदद के लिए आते हैं। हमारी टीम सत्यता की जांच जमीनी रूप से करके फिर इस कार्य में आगे बढ़ती है।
टीम जरूरत का पता करके यथासंभव मदद करती है। रौनक अग्रवाल, ज्ञान सिंह एवं सुमित कुमार ने बताया की शादी में जरूरत के सामान साड़ी, श्रृंगार सामग्री, बाल्टी, मग, कम्बल समेत भोज्य सामग्री आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, रिफाइन, मसाला, चीनी, पत्तल एवं ग्लास समेत सभी सामग्री दी गई है। बेटी के पिता ने कहा उम्मीद नहीं थी कि इतनी सारी चीजें मेरी बेटी के नसीब होगी। सहयोग करने वाले टीम साईं की रसोई का आभार।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।