सहरसा जोगबनी रेलखंड का लाइट इंजन से निरीक्षण

सहरसा जोगबनी रेलखंड का लाइट इंजन से निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
सहरसा जोगबनी रेलखंड का लाइट इंजन से निरीक्षण










अररिया 17 जनवरी(हि.स.)। सहरसा फारबिसगंज रेलखंड में ट्रेन परिचालन शुरू करने की कवायद की कड़ी में बुधवार को सहरसा से जोगबनी तक रेलखंड का निरीक्षण किया गया।इंजन में चार लोको पायलट,चार सहायक लोको पायलट,रोड लर्निंग इंचार्ज सहित कुल नौ लोग सवार थे।इंजन पर सवार कर्मियों में बी.के.शर्मा,बिपेश कुमार,दीपक कुमार,मनोज कुमार,दिवाकर कुमार सहित नौ कर्मी सवार थे।

बातचीत के क्रम में कर्मियों ने बताया कि बहुत जल्द ही इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।इसी बाबत लाइट इंजन के साथ इसका निरीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय हो कि 11 जनवरी को मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त की ओर से इस रेलखंड का निरीक्षण किया गया था,जिसमे रेल सुरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण उपरांत ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी थी।बावजूद इसके सीआरएस इंस्पेक्शन के एक साल बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है।जबकि इस रेलखंड पर दो जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने समय सारणी के साथ कई माह पहले ही घोषणा कर रखा है।ट्रेन परिचालन शुरू नहीं होने से सीमांचल का मिथिलांचल से संपर्क का वर्षो पुराना सपना अभी भी अधूरा है।कुसहा त्रासदी के बाद से ही इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story