सहरसा जिला धान अधिप्राप्ति में कुल 22 प्रतिशत खरीददारी के साथ पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर
सहरसा,21 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव, बिहार, पटना के द्वारा धान अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 अंतर्गत विडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला के जिला पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई,जिसमें निम्नांकित बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया।
जिलान्तर्गत 133 पैक्स एवं 05 व्यापार मंडलों में 131 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल क्रियाशील है, जो 97 प्रतिशत है।वही जिला कुल 22 प्रतिशत खरीददारी के साथ पुरे बिहार में तीसरे स्थान पर है। आज तक गत वर्ष की तुलना में 8000 एमटी अधिक धान की खरीद हुई। जिसकी प्रशंसा मुख्य सचिव के द्वारा की गई।साथ ही जिलान्तर्गत 08 उसना राईस मिल एवं 04 अरवा पैक्स राईस मिल का चयन किया गया है। जिससे चयनित सभी समितियों को सम्बद्ध किया गया है।वही जिलान्तर्गत 2720 किसानों से 18105.89 एमटी धान की खरीद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।