सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ चुनाव का आयोजन 24 जुलाई को

सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ चुनाव का आयोजन 24 जुलाई को
WhatsApp Channel Join Now
सहरसा जिला एथलेटिक्स संघ चुनाव का आयोजन 24 जुलाई को


सहरसा,06 जुलाई (हि.स.)। बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली के निर्देश पर पर जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव कराया जाएगा।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रौशन सिंह धोनी ने कहा कि प्रत्येक 4 वर्षों के बाद जिला स्तर से लेकर राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सदस्यों का चुनाव किया जाता है।यह एक सामान्य प्रक्रिया है और एक व्यक्ति एक संघ में अधिकतम तीन बार चुनाव लड़ सकता है।वही किसी पद पर तीन टर्म ही रह सकता है।

एथलेटिक्स में एक टर्म 4 वर्षों का है। इस अनुसार 1976 में सहरसा जिला एथलेटिक संघ की स्थापना के बाद यह 07वीं बार ऐसा होगा की जिला एथलेटिक्स संघ के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ का चुनाव लोढ़ा कमेटी के निदेशानुसार किया जाएगा।जिला स्तर पर अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव ,संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए आगामी 24 जुलाई को चुनाव कराया जाएगा।वही 10 जुलाई को चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।10 जुलाई को ही पर्यवेक्षकों और वोटरों की सूची जारी कर दी जाएगी।

11 से 20 जुलाई तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा । 21 जुलाई को आवेदनों की स्कूटी की जाएगी। 22 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि एवं 24 जुलाई को चुनाव होगा।वर्तमान में अर्जुन चौधरी अध्यक्ष,ऊमर हयात गुड्डू उपाध्यक्ष,रौशन सिंह धोनी सचिव,अंशु मिश्रा संयुक्त सचिव एवं बिप्लव रंजन कोषाध्यक्ष है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story