पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की कोर्ट में हुई पेशी,मारपीट एवं फायरिंग का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की कोर्ट में हुई पेशी,मारपीट एवं फायरिंग का आरोप


पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की कोर्ट में हुई पेशी,मारपीट एवं फायरिंग का आरोप


पूर्वी चंपारण,01नवंबर(हि.स.)।सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी के लिए मोतिहारी कोर्ट लाया गया। ओसामा पर बीते अगस्त माह में उसके बहन के ससुराल में मारपीट और फायरिंग का आरोप है।जिसको लेकर उन पर मोतिहारी नगर थाना में केस दर्ज कराया गया था।इस मामले को लेकर आज उनकी पेशी सीजीएम कोर्ट में हुई।जहां कोर्ट के निर्णय के बाद उसे वापस सीवान पुलिस लेकर चली गई।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनो ओसामा को लेकर कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।लिहाजा यह कयास लगाया जा रहा था,कि ओसामा को मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में रखा जायेगा जहां से मोतिहारी पुलिस उन्हे रिमांड पर लेगी लेकिन कोर्ट के निर्णय के बाद सीवान पुलिस उसे लेकर वापस चली गई।

उल्लेखनीय है,कि बीते 01 अगस्त 2023 को ओसामा मोतिहारी शहर के रानी कोठी स्थित अपने बहन के ससुराल में सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर अपने बहनोई के समर्थन में मारपीट, तोड़फोड़ और गोलीबारी की थी। जिसको लेकर उसके बहन के चचेरे ससुर इम्तेयाज अहमद और उनके परिजनों ने उन पर मारपीट और फायरिंग कर बाउंड्री निर्माण को तोड़ने का आरोप लगाया था।जिसके बाद मौके पर एएसपी राज व नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी सहित सशस्त्र बल की टीम पहुंचकर खोखा बरामद किया था। इस दौरान कई गाड़ियो को भी क्षतिग्रस्त पाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story