इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक

इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक


इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक


इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक


इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कार्यपालक निदेशक


बेगूसराय, 20 दिसम्बर (हि.स.)। बरौनी रिफाइनरी में चल रहे सुरक्षा सप्ताह का समापन अधिगम एवं विकास केंद्र में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने सीआईएसएफ और डीजीआर कर्मियों को रिफाइनरी एवं टाउनशिप की सुरक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

इस दौरान विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता फैलाने लिए आयोजित सप्ताह भर के प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, महाप्रबंधक (उत्पादन) सत्यवर्ती कुमार एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कमांडेंट रवीश कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सत्य प्रकाश ने कहा कि इंडियन ऑयल इस देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। हमारी रिफाइनरियां, मार्केटिंग टर्मिनल और विशेष रूप से पाइपलाइन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति हैं। यह जरूरी और संवेदनशील स्थान हैं। इसलिए मानव पूंजी सहित इंडियन ऑयल की संपत्तियों को सुरक्षित रखना हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। सभी हितधारक अपनी इन संपत्तियों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी समय यदि आप किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो तुरंत सीआईएसएफ या स्थानीय पुलिस को सूचित करें। देरी से की गई कार्रवाई से हमें भारी नुकसान हो सकता है। सुरक्षा केवल सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह संगठन के प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, अखंडता, नैतिकता और पारदर्शिता देश के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम में टीम बीआर ने विभिन्न हितधारकों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें बीआर डीएवी और केवी आईओसी में निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नुक्कड़ नाटक, डीजीआर कर्मियों के बीच वॉलीबॉल मैच, सीआईएसएफ और डीजीआर कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और जागरूकता वार्ता तथा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Share this story