इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सुरक्षा सप्ताह शुरू

इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सुरक्षा सप्ताह शुरू
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सुरक्षा सप्ताह शुरू


इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में शपथ ग्रहण के साथ सुरक्षा सप्ताह शुरू


बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि.स.)।भारतीय संसद की सुरक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में 19 दिसम्बर चलने वाला सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है। इस वर्ष ''सुरक्षा का आश्वासन'' विषय पर सभी हित धारकों को कॉर्पोरेशन की परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत शपथ-ग्रहण से किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआर के मूर्ति ने सीआईएसएफ कमांडेंट, आईओओए, बीटीएमयू के प्रतिनिधि, विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ जवानों को सुरक्षा शपथ दिलवाई। जिसमें कॉर्पोरेशन की मूल्यवान परिसंपत्तियों की रक्षा के लिए सजग तथा सतर्क रहने का आह्वान किया गया।

उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन ऑयल प्रतिबद्ध है। देश को निरंतर ऊर्जा प्रदान करने के लिए रिफाइनरी की परिसंपत्तियों की सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क रहें, इसे अपनी जिम्मेदारी समझें। उन्होंने सभी कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए बताया की बरौनी रिफाइनरी को कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा लगातार दूसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ सुरक्षित प्रतिष्ठान के लिए चयनित तथा पुरस्कृत किया जा रहा है।

इस अवसर पर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य, निदेशक (रिफाइनरीज) शुक्ला मिस्त्री एवं निदेशक (मानव संसाधन) के सुरक्षा दिवस संदेश का वाचन क्रमशः रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, महाप्रबंधक (एम एंड सी) सुशांत साहा एवं महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सुधांशु कुमार द्वारा किया गया। वहीं, सुरक्षा थीम पर प्रकाशित जागरूकता पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार) रवि भूषण कुमार ने बताया कि रिफाइनरी एवं देश के सुरक्षा कि जिम्मेदारी हम सबकी है। सुरक्षा सप्ताह के तहत बरौनी रिफाइनरी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला, मॉक ड्रील और सुरक्षा वार्ता, ऑनलाइन क्विज, निबंध, चित्रकला और नारा प्रतियोगिता तथा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी इत्यादि शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story