सुरक्षित शनिवार के तहत स्कूली बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता पाठ
अररिया, 09 दिसंबर(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को सुरक्षित शनिवार के तहत स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। फोकल शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने बच्चों को हाथ धुलाई, खुलें में शौच करने से फैलने वाली बीमारियों एवं बचाव के बारे में जानकारी दी।
मौके पर प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को अभिभावक शिक्षक गोष्ठी किया जाना है, जिसको लेकर वर्ग पहली से पांचवीं तक के अभिभावकों के साथ बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से विद्यालय का संचालन 9 से 5 बजे तक करने, शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, शत-प्रतिशत बच्चों का पोशाक में आना एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान देना है।
उपस्थित अभिभावकों ने भौतिक रूप से विद्यालय अवलोकन किया एवं विद्यालय व्यवस्था में सहयोग करने की बात कही।
इस मौके पर प्रोफेब स्ट्रक्चर के प्रतिनिधि नीरज कुमार ठाकुर, अतिथि गुलशन ठाकुर, पूर्व मुखिया एवं वर्तमान समिति सदस्य उपेन्द्र मुर्मू, अभिभावक कंदनी देवी, उषा देवी, सोनी देवी, गुंजा देवी, सचिव सुशीला देवी, अध्यक्ष ममता देवी और बाल संसद के सभी मंत्रियों सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।