गांजा के साथ सैफ जवान रामबालक सिंह गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
गांजा के साथ सैफ जवान रामबालक सिंह गिरफ्तार


गांजा के साथ सैफ जवान रामबालक सिंह गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण, 24 अप्रैल (हि.स.)।

जिले के हरसिद्धि थाना में 112 पर तैनात सैफ जवान के अर्धनिर्मित आवास से गांजा बरामद किया गया है। हरसिद्धि थाना में तैनात सैफ जवान को गलत आचरण को लेकर सेवा से हटाया गया था व एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सैफ जवान पर निगरानी रखी गई थी। इस दौरान सैफ जवान रामबालक सिंह पर मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर रक्सौल पुलिस व रामगढ़वा पुलिस ने

संयुक्त छापेमारी कर रक्सौल स्थित गांधीनगर स्थित रामबालक सिंह के आवास पर छापेमारी कर आवास से 8 किलो 664 ग्राम गांजा के साथ सैफ जवान रामबालक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान सभी प्रकिया को नियम के अनुसार दंडाधिकारी रवि कुमारी की उपस्थित में संपन्न कराया गया।

एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि रामबालक सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और बिहार पुलिस ने डायल 112 के चालक के रूप में काम करता था। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बंधुबरवा निवासी रामबालक सिंह रक्सौल के गांधी नगर में एक अर्धनिर्मित मकान में गांजा को स्टॉक किया था। गलत आचरण को लेकर सेवा से कुछ दिन पूर्व उसे हटाया कर उसपर नजर रखी गई थी। इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई उसके घर से गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार, रक्सौल इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा, रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एसआई एकता सागर, एसआई सुमित कुमार, एसआई कुशलेश पांडेय सहित अन्य बल मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story