सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


बेतिया, 5 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन प्रखंड स्थित शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में पक्की सड़क की मांग को लेकर बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।

प्रदर्शन कर रहे साकीर अंसारी, रामाधार राम, शाहबुद्दीन अंसारी, जहांगीर अंसारी,मकसुद अंसारी,रंगीला राम,आबिद अंसारी,फारुक अंसारी,रुदल अंसारी,लालमहम्मद अंसारी, नौशाद सैफी आदि लोगों ने बताया कि पांच सौ से अधिक परिवारों के लिए पक्की सड़क नही है।विगत कई वर्षों से कच्ची सड़क पर चलते आ रहे हैं।

हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव व किचड़ लग जाता है। जिससे राहगीरों व छोटी सवारियों का परिचालन में कठिनाइयां होती है। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा खतरा बुढ़े महिलाएं एवं स्कुली छात्र छात्राओं को होता है।बताया कि इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पंचायत के मुखिया से शिकायत की गई लेकिन आज तक सड़क की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पक्की सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story