महर्षि मेंही आश्रम के सद्गुरु स्वामी देवव्रत बाबा को अयोध्या राम जन्म भूमि ट्रस्ट से मिला निमंत्रण पत्र

महर्षि मेंही आश्रम के सद्गुरु स्वामी देवव्रत बाबा को अयोध्या राम जन्म भूमि ट्रस्ट से मिला निमंत्रण पत्र
WhatsApp Channel Join Now
महर्षि मेंही आश्रम के सद्गुरु स्वामी देवव्रत बाबा को अयोध्या राम जन्म भूमि ट्रस्ट से मिला निमंत्रण पत्र


सहरसा,10 दिसंबर (हि.स.)। महर्षि मेँहीँ योगाश्रम सह सद्गुरु रामानंद स्वामी तपोभूमि सिमराहा से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे भाग लेने के लिए अयोध्या से स्वामी देवव्रत बाबा को आमंत्रित किया गया है।

प्रचार-प्रसार प्रमुख चन्दन वर्मा ने बताया की 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होने के लिए संतो को निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। अपने राम से मिलने के लिए जनजातीय संत भी अयोध्या पहुंचेंगे। विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य संयोजक बिहार संत भूषण दास जी द्वारा बिहार के सभी जिले से दो संतो को निमंत्रण पत्र सौंपा गया।

संत भूषण दास जी ने कहा कि आमंत्रित पूज्य संतों को इस समारोह में 20 जनवरी तक आयोध्याधाम पहुंच जाना है।वही उत्तर बिहार से 55 संतो को निमंत्रण कार्ड मिला है। सभी जिलों से दो-चार संत अपेक्षित हैं।जबकि बाकी संतो को बारी-बारी से आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। वहां सारी व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से की जाएगी। सभी मत पंथ संप्रदाय सहित सभी क्षेत्र के विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जा रहा है।

यह निमंत्रण व्यक्तिगत है अतः सभी लोगों को पहचान पत्र या आधार कार्ड साथ लेकर जाना होगा। सिमराहा आश्रम पर संत भूषण दास जी महाराज का स्वागत माला पहना व चादर,संतमत पुस्तिका देकर स्वामी देवव्रत बाबा द्वारा सम्मानित किया गया व आए हुए सभी संतो के लिए गुरू प्रसाद का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story