सदस्य ने राजसभा के सत्र में छितौनी-तमकुही रेल लाइन परियोजना पूरा करने की मांग की
इस परियोजना में 37.7 लाख घन मीटर मिट्टी के कार्य के साथ-साथ 10 बड़े पुल एवं 47 छोटे पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था।
पश्चिम चंपारण,(बगहा), 6 दिसम्बर(हि.स.)।पश्चिम चम्पारण के छितौनी-तमकुही रेल लाइन परियोजना के पूरा नहीं होने के विरुद्ध में राजसभा सदस्य सतीश चंद्र दूबे ने बुधवार को राज्य सभा सत्र के शून्यकाल में अपनी आवाज उठायी है। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए रेल मंत्री से कहा है कि वर्ष 2007 मे रेलवे बोर्ड द्वारा छितौनी-तमकुही रेल लाइन परियोजना स्वीकृति किया गया था। सांसद ने सभापति के माध्यम से माननीय रेल मंत्री से आग्रह किया की जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा किया जाय जिससे आम लोगो को लाभ मिल सके।
उन्होंने सदन को आगे बताया कि वर्ष 2007 मे तत्कालीन रेल मंत्री ने छितौनी तमकुही रेल लाइन का शिलान्यास किया था। पनियहवा से छितौनी होते हुए रेल लाइन नारायणी नदी के किनारे होते हुए बिहार प्रांत के मधुबनी, धनहा, खैरा टोला इत्यादि स्थानों से होकर गुजरेगी तथा कुशीनगर के तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर ये कप्तानगंज-थावे रेल लाइन में मिल जायेगी। इस परियोजना में 37.7 लाख घन मीटर मिट्टी के कार्य के साथ-साथ 10 बड़े पुल एवं 47 छोटे पुल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। परियोजना में पनियहवा से 3.35 किमी पर छितौनी, 15.5 किमी पर जटहा, 28.7 किमी पर मधुबनी, 35 किमी पर धनहा, 38 किमी पर खैरा टोला व 49.7 किमी पर पिपराही स्टेशन व हाल्ट का निर्माण की रूपरेखा बनाने के साथ ही 62.5 किमी पर अंतिम तमकुहीरोड स्टेशन कल्ड को जंक्शन बनाया जाना प्रस्तावित था।
वर्ष 2014 से 2019 तब मै लोक सभा का सदस्य था अनेकों बार पत्राचार करने के बाद कुछ धन राशि भी स्वीकृत की गई और कुछ कार्य भी हुये पर अभी तक कुछ ठोस कार्य होते दिख नहीं रहा है अधिकारियों से वार्ता के बाद बताया गया की धन के आभाव मे कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
यह रेल लाइन स्थायी तौर पर एक मजबूत बांध के रूप मे भी काम करती तथा यहा पर्यटन, रोजगार और व्यापार की आपार संभावनाएं बढ़ जाती जिससे समस्त जनता को बहुत ही लाभ होगा तथा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को और बल मिलेगा। जनहित में उक्त अधूरे कार्य को सम्पन्न कराये जाने हेतु अतिरिक्त धनराशि मुहैया कराई जाय और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाये की जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।