सदर थानाध्यक्ष ने पांच लोगों को किया सम्मानित
किशनगंज,15अगस्त(हि.स.)। एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सदर थाना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला मौजूद थे।डीएम तुषार सिंगला व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में झंडोतोलन किया गया।
झंडोत्तोलन के बाद सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने मुकेश मल्लिक सहित चार लोगों को सम्मानित किया। जिसमें दो महिला सफाई कर्मी भी शामिल थी। सम्मान पाकर महिला सफाई कर्मी ने बताया कि थाना में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हमें इस तरह से सम्मानित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।