ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में ममता दीदी का धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर सदर अस्पताल में ममता दीदी का धरना प्रदर्शन


अररिया, 06 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश राज्य ममता कार्यकर्ता संघ के बैनर तले ममता दीदी ने सोमवार को अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रही ममता कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।ममता कार्यकर्ताओं की मांग है कि पूर्व के बकाया राशि और प्रोत्साहन राशि का अविलंब भुगतान की जाय, कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाय,उन्हे भी राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाय,स्वास्थ्यकर्मियों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी उन्हें दिया जाय आदि शामिल है ।

इस धरना प्रदर्शन में शामिल ममता कार्यकर्ता ने कहा कि दस महीने से ममता कार्यकर्ताओं को भुगतान नहीं किया जा रहा है। ममता-कर्मियों को वेतनमान बढ़ाया जाए एवं सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए इन्हीं मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा । इस मौके पर जिले भर से सैकड़ो की संख्या में ममता कार्यकर्ता धरने में शामिल थी।

धरना में शामिल ममता दीदी में सुलोचना देवी,ममता कुमारी,नम्रता देवी, अनिला देवी,नीलम देवी,रूप कुमारी,शर्मिला कुमारी,मधु देवी,मोनिका देवी, नाजनी खातून,जुबेदा खातून,रिंकी देवी आदि शामिल थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story