सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक ने दिया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक ने दिया प्रशिक्षण


सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक ने दिया प्रशिक्षण


किशनगंज,13 अगस्त(हि.स.)। हाथ धोना हमलोगों के लिए कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान समझ में आ ही गया है। क्योंकि हाथ धुलने से बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। जब कोविड-19 जैसी बीमारियों ने दस्तक दी थी, तब सभी को बस एक ही हिदायत दी गई थी कि किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह से सफाई जरूर करें। साबुन से 30 सेकंड तक हाथ धोना चाहिए। क्योंकि इससे हैजा, डायरिया, निमोनिया सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के सदर अस्पताल में फेथ बायोटेक के द्वारा स्वास्थकर्मियो के लिए हाथ धोने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. अनवर हुसैन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि हमारे हाथों में बगैर दिखने वाली गंदगी छिपी हुई रहती हैं,जो किसी भी वस्तु को छूने या उसका उपयोग करने व कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में प्रवेश कर जाती हैं, जिस कारण कई प्रकार की बीमारियों को जन्म देती हैं। स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा शोध से यह स्पष्ट हुआ हैं कि स्वच्छ आदतों को नहीं अपनाने वाले लोग जल्द बीमार पड़ते हैं। इसलिए स्वच्छ आदतों को अपनाकर इलाज पर होने वाले बेवजह के खर्च को बचाकर परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story