सड़क सुरक्षा माह में हेलमेट पहना रोको-टोको अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
सड़क सुरक्षा माह में हेलमेट पहना रोको-टोको अभियान जारी


बक्सर, 16 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से एक सराहनीय ‘रोको-टोको’ अभियान चलाया। शहर की मुख्य पुलिस चौकी पर आयोजित इस अभियान में चालान और दंड की जगह प्रेम, समझाइश और जागरूकता को प्राथमिकता दी गई। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को जब महिला पुलिस अधिकारी ने रोका, तो वे चालान के भय से घबरा गए। लेकिन पुलिस का बदला हुआ व्यवहार देख सभी चकित रह गए।

नियम तोड़ने वालों का चालान काटने के बजाय फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें विनम्रता से समझाया गया कि हेलमेट पहनना उनकी सुरक्षा के लिए कितना आवश्यक है। यही नहीं, परिवहन विभाग की ओर से जिन चालकों के पास हेलमेट नहीं था, उन्हें मौके पर ही मुफ्त हेलमेट भी दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि रोको-टोको अभियान का उद्देश्य दंड नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है। हेलमेट पाकर कई चालक भावुक हो गए और भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story