सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक जख्मी

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक जख्मी


पूर्वी चंपारण,17 मार्च(हि.स.)। जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी बाजार के नजदीक SH 74 मार्ग पर गन्ना लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृत युवक की पहचान रामपुर खजुरिया के रमपुरवा गांव निवासी रामायण महतो के 30 वर्षीय पुत्र विनोद महतो के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान की जा रही है।

बताया गया है कि विनोद महतो हुसैनी बाजार से रोजमर्रा का सामान खरीद कर घर वापस आ रहा था।इसी बीच गन्ना लदी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो ने आक्रोशित हो खजुरिया बाजार के समीप SH 74 को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story