रूपाैली विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान जारी

WhatsApp Channel Join Now
रूपाैली विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान जारी


रूपाैली विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान जारी


पटना, 10 जुलाई (हि.स.)। देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार को हो रहे उपचुनाव में बिहार के रूपाैली विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हाेते ही वोटर्स की संख्या उम्मीद से कम नजर आयी लेकिन दाे घंटेे बाद कुछ जगहों पर मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लम्बी कतार भी देखी जा रही है।

इस दाैरान कई प्रमुख सियासी और गैर सियासी लोगों ने भी मतदान किया।

उप चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आयेंगे। रूुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आमने-सामने हैं। जदयू ने रूुपौली सीट से कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है।

रूपाैली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है और इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते हैं। इन दोनों के अतिरिक्त निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधायक शंकर सिंह भी मैदान में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story