नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा: श्रवण कुमार

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 11 जून (हि.स.)। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि एनडीए बूथ स्तर तक पूरी तरह एकजुट और संगठित है। गठबंधन में कहीं भी भ्रम या मतभेद की कोई स्थिति नहीं है। समय आने पर सीटों का बंटवारा भी आपसी समन्वय और सहजता के साथ किया जाएगा।

पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकाराें से बात करते हुए बुधवार काे

उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में सबसे लंबा शासन करने के बावजूद कांग्रेस हमेशा अपने कार्यों की चर्चा करने से बचती रही है।

जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री ने राज्यभर से आये आम नागरिकओं की समस्या सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियाें काे निर्देश दिये।

माैके पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह एवं पूर्व विधायक राणा रणधीर सिंह चैहान भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

Share this story