रुईधाशा टाउन क्लब में दुर्गा पूजा कमिटी का गठन
किशनगंज,25अगस्त(हि.स.)। रुईधाशा टाउन क्लब में रविवार को दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन वरिष्ट सदस्य संदीप घोष राय की अध्यक्षता में हुआ।
बैठक में मौजूद कमेटी के अधिकारियो द्वारा बीते वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद सर्वसम्मति से धूमधाम से पूजा करने का निर्णय सभी सदस्यो ने लिया। वहीं विचार विमर्श के उपरांत नई कमेटी का गठन किया गया।
नई कमेटी में फिर से राजेश कुमार दुबे को संरक्षक, कुंदन कुमार सिंह को सचिव, गौरव कुमार सिंह को अध्यक्ष, धनंजय जायसवाल को संयोजक, संजय सिंह को उपाध्यक्ष, सुशील कुमार झा को कोषाध्यक्ष, सौरभ कुमार को सह कोषाध्यक्ष, मुकेश ओझा, पवन सिंह, संजय बनर्जी, चंद्र शेखर यादव एवं प्रदीप कुमार सिंह को सह सचिव मनोनित किया गया है।
कार्यकारणी में विजय राय, अभिषेक पांडे, मोनू झा, सौरभ सिंह, रिशु, गोली, जय बनर्जी सहित अन्य सदस्य शामिल है। बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप मजूमदार, सुनील कुंडू, संजय भट्टाचार्य, प्रणय कुमार दास, मुरली मनोहर, अतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।