प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी को जिला स्तर का प्रभार सौंपने पर आरटीआई एक्टिविस्ट ने उठाया सवाल
अररिया 02दिसंबर(हि.स.)।प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने प्रखंड स्तर के अधिकारी को जिला स्तर के पदाधिकारी का प्रभार सौंपे जाने पर सवाल खड़ा किया है।मामला आईसीडीएस विभाग के डीपीओ पद को लेकर है।जिसमे प्रखंड स्तर के सीडीपीओ को डीपीओ का प्रभार सौंप दिया गया है।जबकि पूर्व से ही सीडीपीओ दो प्रखंड के प्रभार में है।मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट ने डीएम इनायत खान को पत्र लिखकर डीपीओ सहित दो प्रखंड के प्रभार से सीडीपीओ को हटाने की मांग की है।
आरटीआई एक्टिविस्ट एवं बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने डीएम को दिए पत्र में कहा कि एक सीडीपीओ को डीपीओ का प्रभार दे दिया है,जो नियम के विरुद्ध है। जिला स्तरीय अधिकारी को ही जिला स्तरीय अधिकारी का प्रभार दिया जा सकता है। यह बहुत ही गम्भीर विषय है।
प्रसेनजीत कृष्ण ने यह भी कहा कि जिले में मात्र छह सीडीपीओ है, ऐसे में रिक्त दो स्थान का प्रभार मात्र एक नरपतगंज सीडीपीओ को दे दिया गया है। यह तर्क संगत नही है। नरपतगंज सीडीपीओ को कुर्साकांटा का प्रभार है। कृष्ण ने कहा कि सुलभ तो इसमें होगा कि जहां का सीट खाली है। वही के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को या अन्य प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी को पदभार दे सकते है।ये नही की दो तीन जगह का प्रभार किसी एक को दे दिया जाय। यह व्यापक भ्रष्टाचार का संदेह उत्पन्न करता है। मोर्चाध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करते हुए आईसीडीएस डीपीओ का प्रभार एक जिला स्तरीय अधिकारी को देने तथा नरपतगंज सीडीपीओ को दो अन्य पदभार से हटाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।