राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्सौल ने समारोहपूर्वक मनाया हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव
पूर्वी चंपारण,25 जून(हि.स.)। जिले के रक्सौल शहर स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्सौल के तत्वावधान में हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समरसता प्रमुख डॉ नवलकिशोर प्रसाद एवं सह प्रांत संघचालक प्रो. राजकिशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता ,शिवाजी महाराज ,डॉ. हेडगेवार एवं गुरु गोलवलकर जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके उपरांत भगवा ध्वज का आरोहण किया गया ।
मौके पर जिला सामाजिक प्रमुख डॉ. नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगल आक्रांताओं से हिन्दू समाज की रक्षा करने और हिन्दूओ को संगठित करने के साथ सन् 1670 में जून महीने में हिन्दू पद पाद शाही की स्थापना की थी ।हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित एवं समाज हित में करना चाहिए ।
सह प्रांत संघ चालक प्रो. राजकिशोर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में 6 उत्सव मनाता है उनमें एक हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव भी है ।महापुरुष हमें हर वक्त प्रेरणा देते रहते हैं । हम सभी को शिवाजी महाराज से यह प्रेरणा मिलती है कि व्यक्ति सर्वोपरि नहीं है ,राष्ट्र सर्वोपरि है । इस भाव को आत्मसात कर राष्ट्र को सशक्त करने एवं समाज को संगठित करने पर निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है । मौके पर जिला कार्यवाह दुर्गेश कुमार,जिला सेवा प्रमुख विकास कुमार ,नगर कार्यवाह अमरेन्द्र पाण्डेय ,नगर बौध्दिक प्रमुख इशांत पाण्डेय , जिला विधालयीन कार्य प्रमुख चैतन्य कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख प्रकाश कुमार , जिला सह संपर्क प्रमुख मुन्ना जी , नगर शारीरिक प्रमुख भरत चौरसिया ,नगर व्यवस्था प्रमुख मनोज कुमार,नगर संपर्क सुनील कुमार,नगर सेवा प्रमुख शशि रंजन एवं रजनीश प्रियदर्शी सहित नगर के प्रबुद्ध उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।