आरएसएस स्वयंसेवकों के बौद्धिक व शारीरिक क्रियाओं को करता है विकसित
अररिया 21 जुलाई(हि.स.)।
फारबिसगंज के श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत बौद्धिक प्रमुख संतोष जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिंदू राष्ट्रवादी एवं स्वयंसेवी संगठन है।यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समाज को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से स्वयंसेवकों को बौद्धिक व शारीरिक क्रियाओं के साथ पूर्ण विकसित किया जाता है। आपदा में भी स्वयंसेवक सेवा के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं। समाज राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर आरएसएस के सह विभाग संघचालक रामकुमार केशरी,जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता,नगर संघचालक उपेंद्र राउत,जिला कार्यवाह ओम प्रकाश,नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा,आशीष कुमार ,सौरव कुमार, प्रताप मंडल,ओम मिश्रा, अभिनव ,प्रिंस,संजय डबरीवाला,सुमन झा, विनोद सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।