रामनवमी महोत्सव शोभायात्रा को लेकर विहिप की हुई बैठक
अररिया 17मार्च(हि.स.)। अररिया प्रखंड क्षेत्र के ताराबाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई।जिसमे रामनवमी महोत्सव के मौके पर रामनवमी शोभायात्रा निकालने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के रमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च को मंगलवार के प्रतःवेला में10 बजे से पंचमुखी मंदिर तैगछिया ताराबाड़ी से शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसमे शामिल हजारों की संख्या में सनातनी भगवा ध्वज के साथ शामिल होंगे।शोभायात्रा ताराबाड़ी खमगड़ा,जमुआ,घरुवारी,दभडा होते हुए पुन: ताराबाड़ी में आकर समाप्त होगा।
बैठक में रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को लेकर हुए चर्चा के दौरान तीन हजार भगवा झंडा से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों को भगवामय करने का निर्णय लिया गया।बैठक में उपस्थित राजु झा,पुष्कर झा, सौरभ मिश्रा,रमेश मिश्रा, रुपेश आर्यन,मिट्ठू झा,रुपेश पासवन, बिनोद शुक्ला, संतोष झा,अभिनाश ,पिंटू,अनमोल के अलावे कई कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।