रामनवमी रथयात्रा महोत्सव को लेकर कार्यालय खुला,बैनर का हुआ अनावरण
अररिया, 14 मार्च (हि.स.)।
फारबिसगंज में रामनवमी के मौके पर निकलने वाले ऐतिहासिक रामनवमी रथयात्रा महोत्सव को लेकर मंगलवार को पटेल चौक स्थित महावीर मंदिर में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।मौके पर रामनवमी रथयात्रा से संबंधित बैनर का अनावरण पंडित रुद्रानंद झा के मंत्रोच्चार द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि ये रथयात्रा का इस साल आठवां वर्ष होगा। 2021 और 2022 में कोविड के कारण रथयात्रा को स्थगित कर दिया गया था,लेकिन उसके बाद पूरे उत्साह और उल्लास के साथ राम ध्वज के साथ रथयात्रा निकाली जाती है।
आयोजन समिति की ओर से संजय तालुकदार एवं अभय मिश्र को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। समिति ने बताया कि रथयात्रा को और भव्यता देने के लिये आयोजन समिति विचार कर रही है और बहुत जल्द प्रचार टीम को सभी अखाड़ों से संपर्क करने और ग्रामीणों क्षेत्रों से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये रवाना किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।