रेल दुर्घटना को लेकर आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल

WhatsApp Channel Join Now
रेल दुर्घटना को लेकर आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल


रेल दुर्घटना को लेकर आरपीएफ ने की मॉक ड्रिल


कटिहार, 28 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रविवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेल दुर्घटना की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को यह जागरूक करना था कि दुर्घटना के दौरान किस प्रकार त्वरित और सुरक्षित तरीके से बचाव कार्य किया जाता है।

मॉक ड्रिल का नेतृत्व आरपीएफ ईस्ट पोस्ट के सब-इंस्पेक्टर अवेदनानंद सिंह ने किया। अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन की बोगी से यात्रियों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर आरपीएफ और आरपीएसएफ के अधिकारी-जवानों के साथ-साथ रेल अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस टीम भी पूर्व-तैनात रही। रेल प्रशासन के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही और सभी ने समन्वित ढंग से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।

रेल यात्री शशि कुमार मिश्रा, मनोज अग्रवाल, पंकज गुप्ता, पार्थ शील दा, राजेश चमरिया सहित कई यात्रियों ने इस मॉक ड्रिल को सुरक्षा जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story