रेलवे सुरक्षा बल के एसआई और कांन्स्टेबल के 4600 रिक्त पदों पर आवेदन हुआ शुरू

रेलवे सुरक्षा बल के एसआई और कांन्स्टेबल के 4600 रिक्त पदों पर आवेदन हुआ शुरू
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे सुरक्षा बल के एसआई और कांन्स्टेबल के 4600 रिक्त पदों पर आवेदन हुआ शुरू


पूर्वी चंपारण,15 अप्रैल(हि.स.)। रेलवे भर्ती बोर्ड ने बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल में एसआई एवं कॉन्स्टेबल के कुल 4660 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई है।

रेलवे सुरक्षा बल में भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते है।आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तक निर्धारित है।एसआई पद के लिए अभ्यर्थियो की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।जबकि आयु न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है।

वहीं,आरपीएफ कॉन्स्टेबल पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिक उत्तीर्ण होना जरुरी है।जबकि अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है।आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 रखा गया है। भर्ती के लिए समान्य,ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story