आरपीएफ ने बाल तस्कर को दबोचा, बंगलुरू में बेचने की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ ने बाल तस्कर को दबोचा, बंगलुरू में बेचने की कोशिश


आरपीएफ ने बाल तस्कर को दबोचा, बंगलुरू में बेचने की कोशिश


कटिहार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल में आरपीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई में बाल तस्करी के आरोप में रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी 14 वर्षीय नाबालिक बच्चे को धोखे से बंगलुरु में बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बच्चे को बचाया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आरपीएफ के पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के नेतृत्व में विशेष चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय पूर्णिया निवासी मो. आशिक रजा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिक बच्चे को बरामद किया और उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।

आरपीएफ ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को उसके परिवार से धोखे से लिया था और उसे बंगलुरु में बेचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेल थाना में बीएनएस और चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आरपीएफ कटिहार रेलमंडल में मानव व बाल तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है। इस अभियान में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई बच्चों को बचाया गया है।

इस कार्रवाई में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार, मुक्ति शील, एएसआई लग़नदेव कुमार, आरक्षी राजित कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार, प्रमोद कुमार सहित जीआरपी और अन्य आरपीएफ के अधिकारी और जवान मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story