आरपीएफ ने 224 बोतल कोरेक्स कफ सिरप के साथ एक को गिरफ्तार किया
सहरसा,09 दिसंबर (हि.स.)।जिले में नशाबंदी कानून के सख्ती सें क्रियान्वयन को लेकर आरपीएफ एवं उत्पाद विभाग द्वारा सभी ट्रेन में सामानों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसी कड़ी मे सहरसा जंक्शन पर बहुुत बड़ी सफलता मिली।एक युवक को 224 बोतल कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है।पूछताछ में उसने बताया कि कोरेक्स बेचने के लिए सहरसा ले जा रहा था।सभी बोतल हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्मित है। सभी कोरेक्स की कीमत 41440 रुपए की बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी को पकड़ कर मामला सहरसा उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी अनुसार 18 वर्षीय रोशन कुमार, पिता मुकेश कुमार सिंह, सोनबरसा कचहरी स्थित ग्राम हरिपुर वार्ड नंबर 15 का निवासी है।वह पाटलिपुत्र से सहरसा जनहित एक्सप्रेस से प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरा था। इस दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर एसके मिश्रा अपने टीम के अलावा उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे।जैसे ही सहरसा जंक्शन पर जनहित एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक संदिग्ध अवस्था में बैग और ट्राली लेकर नीचे उतारा। पूछताछ के बाद बैग और ट्राली से 224 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया। इसके बाद आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए मामले को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।