बेगूसराय में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट

WhatsApp Channel Join Now
बेगूसराय में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट


बेगूसराय, 21 नवम्बर (हि.स.)। मंसूरचक के गोविंदपुर पंचायत-दो स्थित अहियापुर रेलवे निचली सतह पुलिया के निकट सड़क पर मंगलवार को एस.के.एस. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर एक लाख 22 हजार रूपये लूटकर पैदल भाग निकला।

पीड़ित गौरव कुमार ने बताया कि एस.के.एस. फाइनेंस कंपनी कार्यालय फाटक चौक मंसूरचक के सेंटर नंबर-99 स्थित अहियापुर में समूह की बैठक कर ऋण वसूली करते हुए सेंटर नंबर 267 तेमूंहा समूह की बैठक में भाग लेने मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान रेलवे पुलिया के निकट तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखा कर रोक लिया।

उसके बाद बैग में रखा ऋण वसूली का एक लाख 22 हजार रुपये लूट कर पैदल हथियार लहराते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मंसूरचक थाना को तुरंत ही दिया गया, लेकिन पुलिस एक धंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने एसपी से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शीघ्र प्रशासनिक व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Share this story