सड़क दुघर्टना में बाइक सवार घायल
भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के पीरपैंती से बाराहाट जाने वाली मुख्य सड़क एनएच-133 पर गुरुवार को जगदीशपुर मोड़ के समीप उस मोटरसाइकिल और सीएनजी ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान भागवत गांव निवासी दिनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र दीपक कुमार बाजपेई (45) के रूप में हुई है। हादसे में दीपक कुमार के दाहिने पैर में गंभीर चोट आई है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उधर सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सड़क से उठाकर एक ऑटो में लोड किया और तत्काल पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच-133 पर यातायात प्रभावित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

