कटिहार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील
कटिहार, 06 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत कटिहार में सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ सभी प्रखण्डों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों का प्रचार-प्रसार करेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी साझी जिम्मेदारी है। हमें सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी और नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें और सड़क पर लहेरिया कट एवं स्टंटबाजी नहीं करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें जागरूकता और सावधानी की आवश्यकता है। उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वे 9 से 12 जनवरी तक जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर, प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण और नेत्र जाँच शिविर में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह शिविर जिले के लोगों के लिए एक अच्छा अवसर है अपने स्वास्थ्य की जाँच कराएं और रक्तदान करके दूसरों की जिंदगी बचाने में योगदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

