लचर विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध नागरिकों ने किया उग्र प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
लचर विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध नागरिकों ने किया उग्र प्रदर्शन


नवादा ,31 जुलाई (हि. स.) । जिले के कौआकोल में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था से स्थिति त्राहिमाम हो गई है। बिजली व्यवस्था दयनीय रहने के कारण हालात काफी गंभीर हो गई है। ऐसे में कौआकोल में ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है।

बुधवार को प्रखण्ड के पाली,गोला बाजार एवं बड़राजी गांव के ग्रामीणों एवं व्यवसायियों ने लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने स्वेच्छापूर्वक बाजार बंद कर आन्दोलन का समर्थन किया। वहीं ग्रामीणों ने कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ को गोला बाजार के पास जामकर यातायात सेवा बाधित कर दिया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे इन प्रदर्शन का स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुधि तक नहीं ली गई। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

समाचार प्रेषण तक ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। बाजार पूरी तरह से बंद जबकि यातायात सेवा ठप है। आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि कौआकोल में बिजली की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है,कि लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बिजली व्यवस्था लचर रहने के कारण जहां एक ओर कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर बाजार भी प्रभावित हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई सहित अन्य सभी कार्यों पर व्यापक असर पड़ रहा है। बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाह होकर चैन की नींद सो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story