सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
अररिया, 09 मार्च(हि.स.)। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बढ़ेपारा के पास फोरलेन सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार पति पत्नी की मौत शनिवार को हो गई। बढ़ेपारा पेट्रोल पंप के पास बाइक में पेट्रोल लेने के बाद मुख्य सड़क पर जाने के दौरान ही हादसा हुआ,जिसमे बाइक पर सवार पति पत्नी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को घायलावस्था में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के दौरान पति को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की इलाज के क्रम में मौत हो गई।
मृतक सुपौल जिला के सिमराही थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर चकला गांव निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुंवर और उनकी पत्नी रेखा देवी है।सूचना के बाद नरपतगंज थाना पुलिस फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची औरशवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन को सौंपा गया।
मृतक मुकेश कुंवर के चचेरे भाई रतीनाथ कुंवर ने बताया कि पति पत्नी गांव के फारबिसगंज में चिकित्सक के पास आए हुए थे और चिकित्सक से दिखाकर वापस लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गये।पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद ज्यों ही फोरलेन सड़क पर चढ़े,इसी क्रम में अज्ञात वाहन से जोरदार धक्का उनके बाइक में लगी और दोनों गिर पड़े। हादसे के बाद अज्ञात वाहन का चालक भाग निकला।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।